जंगल छोड़ शहर में घुम रहे भालू, दहशत में शहरवासी, क्या भालूओं से डर गया वन विभाग…?

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ वन परिक्षेत्र में इन दिनों भालूओं नें आतंक मचाया हुआ है.ये भालू अब जंगलों से निकल कर शहरों में आनें लगे है जिससे शहरी रहवासीयों में भय व्याप्त है.

पिछले दो दिनों से भालू शहर के विभिन्न जगहों में देखे जा रहे है.बिती रात एक भालू थानें के परिषर में घुस गया जहां पुलिस के जवानों नें बडी मषक्कत के बाद जानवर को खदेडा गया.वहीं कई भालूओं को शहर के आसपास सडकों पर व गलीओं में आसानी से देखा जा सकता है.गौरतलब है कि इन भालूओं नें इसानों पर हमला भी करना प्रारंभ कर दिया है. ताजा मामले में दो लोगों को इन भालूओं नें घायल भी कर दिया है जहां घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं  इस मामले पर वन विभाग के अधिकारियों कुछ भी कहने से बच रहे हैं. 

भालू के शहर में आने की खबर जब राज्यमंत्री गुलाब कमरो को लगी तो वे मौके पर पहुंच गये और उनसे चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से बात हुई है और जल्द ही भालूओं पर काबू पा लिया जाएगा..