Secretary Suspended: जिला पंचायत CEO ने पंचायत सचिव को किया सस्पेंड, जानिए क्या हैं पूरा मामला…

Gram Secretary Suspended: जिला पंचायत CEO ने पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया हैं। कार्य में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर सीईओ जिला पंचायत कोरिया द्वारा ग्राम पंचायत खुटरापारा सचिव पर कार्रवाई की हैं। निलंबित सचिव का नाम दिलीप कुमार हैं।जनपद पंचायत CEO बैकुंठपुर के प्रतिवेदन मुताबिक़, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता किये आरोप प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित पाया गया।

उक्त कृत्य के चलते सचिव ग्राम पंचायत खुटरापारा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर को छ.ग. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 एवं छ.ग. ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 4 एवं नियम 5 का उल्लंघन करने के कारण अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। निलंबन अवधि में उक्त ग्राम पंचायत सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में निर्धारित किया गया हैं। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

सचिव दिलीप कुमार के निलंबन के बाद ग्राम पंचायत खुटरापारा के सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत जामपारा में पदस्थ सचिव लालमन बरगाह जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सौंपा गया हैं।