Chhattisgarh News: सरकारी राशन दुकान के चावल में रेंगते मिले कीड़े और इल्लियां, संचालक पर राशन घोटाले का आरोप



Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला चावल लोगों के लिए बीमारी का कारण बन रह है। दरअसल जिले के भरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत च्यूल के उचित मूल्य की दुकान में ग्रामीणों को कीड़े और इल्ली लगा चावल दिया जा रहा है, जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता हैं। बता दें कि खाद्य अधिकारी कार्यालय की दूरी दुकान से महज 20 किलोमीटर है। फिर भी उनकी नाक के नीचे इल्लियां रेंगते चावल बांटा जा रहा है। इससे स्पष्ट रूप से खाद्य अधिकारी की लापरवाही के साथ उनकी उदासीनता को दर्शाता है। वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पर गरीबों के हक का चावल गमन करने का भी आरोप है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत च्यूल में महिला स्व सहायता की ओर से शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दुकान का संचालन वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से किया जा रहा है। इसके कारण कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है। हितग्राहियों ने दुकान संचालक पर आरोप लगाया है कि वह पूरा चावल नहीं बांट रहे हैं। हमारे हक के चावल पर हेरा-फेरी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शासन की योजनाओं पर पलीदा लगाने वाले शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पर कार्रवाई होती है या खाद विभाग अभी भी जागने को तैयार नहीं है।