रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाने की मांग ,,, चक्काजाम के बाद 15 दिनों का दिया गया था आश्वासन  

  • घण्टो रही यातायात व्यवस्था बंधित
  • काफी संख्या में पुलिस बल रही तैनात
  • दो दिन की दी मोहलत एक अप्रैल को होगा दुकानों का स्थानांतरण

चिरमिरी (रवि कुमार सावरे)

नगर निगम चिरमिरी के ह्रदय स्थल हल्दीबाड़ी में संचालित शराब दुकान  को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर वार्ड पार्षद सहित अन्य निवासियों के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करते हुऐ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिससे घण्टो यातायात व्यवस्था बाधित रही । लोगो को अपनी रोजमर्रा की जरुरतो को पूरा करने के लिए दिक्कतो का सामना भी करना पडा । जानकारी के मुताबिक हल्दीबाड़ी जैसे रिहायसी क्षेत्र में संचालित शराब दुकान  स्थानीय लोगो के साथ ही आस पास के व्यपारियों के लिए मुसीबत का दूसरा नाम बनती जा रही है। चुकी हल्दीबाडी क्षेत्र का ह्रदय स्थल है लिहाजा स्थानीय महिलाओं के साथ ही छोटे छोटे बच्चों को अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए यहा आना पडता है। और शराब दुकान के कारण यंहा आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती  है । इसे देखते हुए स्थानीय लोगो और व्यापारिक संगठनों के द्वारा शासन प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक तौर पर इस ज्वलंत समस्या से अवगत कराया जा चुका है।  लेकिन आज तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। परिणाम स्वरुप स्थानीय लोगो ने अपना विरोध जताते हुए शराब दुकान के पास चक्काजाम किया जिससे घण्टो यातायात व्यवस्था बाधित रही  । इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में स्थानीय महिलाए भी उपस्थित रही जिन्होने भारत माता जय के नारे लगाए और अपना विरोध जताया ।

आम लोगो के इस प्रदर्शन की सुगबुगाहट को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पहले से यंहा काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रखा था । इधर आक्रोशित लोगो को पुलिस प्रशासन की ओर से काफी समझाईस दी गई। लेकिन समझाईस के इस दौर के दौरान ही मौके पर अचानक क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और जिला आबकारी अधिकारी भी पंहुच गए। और विधायक ने आम लोगो से चर्चा के बाद आगामी 1 अप्रैल से इस स्थल से शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाज आंदोलन कर रहे लोगो ने प्रशासन को ये चेतावनी दी कि फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। हांलाकि दो दिनो में शराब दुकान हटा लेने की मोहलत के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया ।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान खड़गवां चिरमिरी के तहसीलदार घनश्याम कवर , जिला आबकारी अधिकारी कुर्रे , सीएसपी चिरमिरी आर एन यादव, थाना प्रभारी पोड़ी ए एस खान, चौकी प्रभारी कोरिया पी एस ठाकुर .ए एस आई अमर जायसवाल, आबकारी अधिकारी चिरमिरी सपना सिन्हा,  नेता प्रतिपक्ष चिरमिरी वार्ड पार्षद मंदीप गिरी मौके पर थे ,, तो वही इस प्रदर्शन में संतान चौहान, मनेंद्रगढ़ से आए लखनलाल श्रीवास्तव , कृष्णा मित्तल , उपेन्द्र जैन, पुरन जैन, पप्पू अग्रवाल, समुद्दीन सिद्दीकी नरेंद्र साहू शिवांश जैन, अनिल पी वी, आबिद खान, कृष्ण मूर्ति रेड्डी, तारक नाथ, सौरफ जैन, हलक नाथ, अल्ली जैन.गीता साहू.प्रदीप विश्कर्मा. रबी सावरा.अभिषेक जैन.संदीप कर्माकर.रघुनंदन यादव.सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाए और बच्चे उपस्थित थे ।।