पांच महीने से पंचायत शिक्षको को नही मिला वेतन, शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने की निंदा

चिरमिरी

विगत दिनो को शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिला अध्याक्ष श्री ओमप्रकाश खैरवार के अध्यक्षता में हल्दीबाड़ी में संघ की बैठक सम्पन्न की गई जिसमें सबसे पहले कोरिया जिला पंचायत, जनपद पंचायत खड़गवां एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गवां का घोर निंदा व्याप्त किया गया की शासन प्रशासन के पास पैसा होते हुवे शिक्षक पंचायत का विगत पांच माह से वेतन रोका गया है और  अधिकारी वेतन समय पर नही प्रदान कर पा रहे है ।
चिरमिरी सहित जिले मे कार्यरत समस्त षिक्षक संवर्ग (पंचायत/नगरीय निकाया) में रोष है । वैसे भी षिक्षक संवर्ग (पंचायत/नगरीय निकाया) अपनी  विभिन्न समस्याओं से ग्रषित शिक्षक संवर्ग का एरियर्स का भुगतान ,पदोन्नति ,क्रमोन्नति तथा नियमितिकरण की कार्यवाही एवं समयमान वेतन तथा पुनरिक्षित वेतन एवं परिविक्षा अवधि समाप्त किये षिक्षक संवर्ग के एरिर्यस का भुगतान तथा जिन शिक्षक संवर्ग का परिविक्षा अवधि पुर्ण कर लिये है उनके नियमितिकरण का आदेष तत्काल जारी हो जैसे समस्याओ पर विचार विर्मष किये गये ।
बैठक में उपस्थित षिक्षको ने कहा की चिरमिरी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक संवर्ग का व्याप्त  समस्याओ का निराकरण जल्द नही होता है तो हम सब आंदालन करने को तैयार है सहायक षिक्षक श्री राजेष कुमार सिंह एवं श्री बलवंत ने बैठक को सम्बोध्ति करते हुवे कहा की नगर निगम चिरमिरी के षिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओ का निराकरण जल्द नही होता है तो पत्र प्रेषित करने के दस दिवस के उपरांत नगर निगम चिरमिरी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गंवा कार्यलय के समक्ष धरना देने की बात कही जिसका सभी ने समर्थन किया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुवे शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिला अध्याक्ष श्री ओमप्रकाश खैरवार ने कहा की नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र सहित जिला के लगभग सभी विकास खण्ड क्षेत्र में हमारी विभिन्न समस्यों के लिये हमारे अधिकारी जिम्मेदार है क्योंकी हम अपने अधिकारी को अपनी समस्याायें बताते तो है किन्तु अधिकारी समय पर कार्यवाही नही करते  और न ही उनके कान जु रेगता है हम अपनी विभिन्न समस्याओं को क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जयसवाल जी को अवगत करायेंगे और विभिन्न समस्याओं के लिये सम्बंधित अधिकारी से मिल कर समस्या का समाधन कराया जावेगा और अधिकारी हमारी समस्याओं पर उचित कार्यवाही नही करते हैं नगर निगम चिरमिरी एवं विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी खड़गंवा एवं जनपद खड़गवां कार्यालय के समक्ष धरना या कार्यलय का घेराव किया जावेगा ।
बैठक में विपुल चंद्र भौमिक ,राजकुमार कुजुर राजेन्द्र गढ़वाल रमाकान्त दिवेदी,नारू राय,बलवंत,इन्द्रबहादुर शम्भु सिंह ,राजेश कुमार सिंह अवधेश यादव, रविन्द्र प्रसाद तिरिथ राम साहु एवं अनेक षिक्षक उपस्थित रहे ।