छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजे की मौत, मछली पकड़ने गए थे दोनों

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग घटनाओं में चाचा-भतीजा की मौत हो गई। वहीं, महिला और 8 साल का बच्चा झुलस गए हैं। मरने वालों में 14 साल का बच्चा भी शामिल है। वह अपने चाचा के साथ मछली पकड़ने के लिए गया था। महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। हादसे बांगो, बांकीमोंगरा और सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुए हैं।

बांकीमोंगरा क्षेत्र के भद्रापारा निवासी रामसिंह धनवार (26) अपने 14 साल के भतीजे घुड़देवा निवासी बैसाखू के साथ छत घाट पर शाम करीब 6 बजे मछली पकड़ने गया था। दोनों घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे पहले कि दोनों वहां से लौटते आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें SECL के अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।