छत्तीसगढ़: 1 एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक, 3 आरक्षक सस्पेंड; जानें पूरा मामला

कवर्धा। आईजी के समक्ष प्रेसवार्ता के दौरान अवैध शराब प्रकरण मामले में लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने की कोशिशों के सवाल और कोतवाली के सीसीटीवी फुटेज की जांच के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने 10 व 11 मार्च की दरमियानी रात को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही एवं अपराध क्रमांक 214 /2022 धारा 34(1)ख में संदिग्ध आचरण व अपराध को प्रश्रय दिए जाने के कारण कोतवाली थाना कवर्धा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दिनेश झरिया, प्रधान आरक्षक सोहन लाल वर्मा, सजंय गुप्ता, आरक्षक संदीप शुक्ला, थाना कोतवाली कवर्धा आरक्षक सुधीर शर्मा, चौकी दामापुर आरक्षक हिरेंद्र साहू को निलंबित कर दिया।

बहरहाल, थाने में गैरकानूनी गतिविधियों व भ्रष्टाचार की शिकायतें लंबे समय से मिलती रही। किंतु सीसीटीवी की जांच और मामला आईजी के समक्ष उठाए जाने के बाद हुई निलंबन की कार्यवाही के बाद अब कोतवाली प्रभारी पर कार्यवाही की गाज गिरना तय माना जा रहा है।

Picsart 22 03 22 10 37 34 712