सूरजपुर : हेलमेट पहनने वालों को जयनगर पुलिस ने दिया गुलाब का फूल, बाकियों को समझाइश

सूरजपुर : ज़िले में सोमवार को 32वां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इसके तहत ज़िले के थाना/चौकी क्षेत्रों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, जागरूक करने व सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए यातायत जागरूकता रथ को रवाना किया गया है।

img 20210120 wa00231659265346539573837

सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन जयनगर पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को यातायात के प्रति जागरूक और समझाइश दी गयी। वहीं जिन वाहन चालकों द्वारा हेलमेट पहना गया था उन्हें गुलाब का फूल देकर धन्यवाद दिया गया। इस दौरान जयनगर थाना प्रभारी दीपक पासवान सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

img 20210120 wa00252591426419339210124

ग़ौरतलब है कि 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है, जिले की पुलिस पूरे माह सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करके, लोगों को सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था किन्तु इस वर्ष सड़क सुरक्षा पूरे 1 माह तक मनाया जायेगी।