लॉकडाउन में पक्षियों का शिकार कर मना रहे थे पिकनिक.. वन विभाग के फंदे में फंसे पांच आरोपी.. हाईटेक एयर गन भी जब्त

जशपुर. जशपुरनगर में कोरोना को पराजित करने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के बीच लोग शिकार करने भी घर से बाहर निकल रहे हैं. वन विभाग ने पक्षियों के शिकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एयर गन सहित ऐसे ही पांच आरोपियों को पकड़ा है. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक नाबालिग भी शामिल है. वन विभाग आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर रहा है.

PicsArt 04 01 06.58.23

जशपुर के डीएफओ एसके जाधव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि नीम गांव डेम में कुछ लोग पक्षियों का शिकार कर पका कर खा रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने एक निजी वाहन की मदद से नीमगांव डेम की घेरा बन्दी की. पिकनिक मनाने में मस्त इन शिकारियों को को इसकी भनक भी नहीं लग पाई और वे वन विभाग के फंदे में फंस गए.

img 20200401 wa00625615825807414514782

डीएफओ जाधव ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक हाईटेक एयर गन जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों में मोजज्मिल अंसारी पिता नूर मोहम्मद, मुनाजिर अंसारी पिता नूर मोहम्मद अंसारी, शाहजहां आलम पिता फिरोज, मसरूर आलम पिता यूनुस आलम शामिल हैं. ये सभी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेली टोली के निवासी हैं. इनका मामला पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले वनविभाग इनसे पूछताछ कर शिकार के दूसरे मामलों में भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

picsart 04 01 06318178863277014670