सरकार ने लाखो बेरोजगारो को दिया रोजगार : सांसद श्री विष्णु देव साय

ROOJGAAR MELA ,
ROJGAAR MELA

सांसद श्री साय ने रोजगार मेला सह कैरियर मड़र्इ का किया शुभारंभ

निजी क्षेत्र के 20 प्रतिष्ठानो ने शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार देने लगाया स्टाल
जशपुरनगर 

छत्तीसगढ़ शासन के जनशकित नियोजन विभाग संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के तत्वाधान में वर्ष 2013-14 का रोजगार मेला जिला मुख्यालय ROJGAAR MELA 2जशपुर के रणजीता स्टेडियम में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री विष्णुदेव साय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर रोजगार मेला सह कैरियर मड़र्इ  का शुभारंभ किया। इस रोजगार मेले में 20 निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानो ने शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए स्टाल लगाया ह,ै वहीं जिले के शिक्षित बेरोजगारो को कैरियर मड़र्इ के माध्यम से उनकी पसंद के मुताबिक विभनिन ट्रेडो में प्रशिक्षण दिलाने के लिये विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा एवं निजी क्षेत्र के वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवार्इडरो द्वारा कुल 20 स्टाल लगाया गया है।
रोजगार मेला 2014 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में  कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक लाखो बेरोजागारो को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षित बेरोजगार निजी कंपनियों में भी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिले के लोगो को अवसर का पूरा लाभ लेना चाहिये। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन जिले के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगारो को निजी प्रतिष्ठानो में रोजगार सुविधा मुहैया कराने के लिए रोजगार मेला आयोजित करा रही है। बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध ROJGAAR MELA 5कराने का रोजगार मेला एक अच्छा माध्यम है। जिले के बेरोजगार युवक युवतियां इस अवसर का अवश्य लाभ उठावें।  उन्होने कहा कि राज्य के निजी क्षेत्र के प्रमुख प्रतिष्ठान अपने प्रतिष्ठानो में पढ़े लिखे शिक्षित बेराजगारो को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आज उपसिथत हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले नौ, दस सालो में जितनी नौकरिया प्रदेश के बेरोजगारो को मिली है उतनी नौकरियां पिछले पचास वर्षो में नहीं मिली होंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11  से हमारे राज्य में रोजागर मेला की शुरूआत की गर्इ है। इस रोजगार मेला से राज्य के हजारो बेरोजगारो को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक जशपुर श्री राजशरण भगत  ने कहा कि प्रदेश के मख्यमंत्री की सोच के अनुरूप सबको रोजगार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। सरकार की सोच है कि प्रदेश में कोर्इ भी व्यकित भूखा न रहे, जिसके लिये रोजगार आवश्यक है, इसलिये रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसिथत छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा सभी विभागो में नियुकितयां की गर्इ हैं। सभी को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को रोजगार देने का प्रयास कर रही है।    कार्यक्रम समापन के पश्चातROJGAAR MELA 4 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो द्वारा रोजगार मेला में लगे निजी प्रतिष्ठानो के स्टालो का अवलोकन किया गया और संबंधित प्रतिष्ठानो से जानकारी ली गर्इ। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री राजशरण भगत, पूर्व पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय, वरिष्ठ समाज सेवी श्री नरेश नन्दे एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन एवं कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे.पी. मौर्य, अपर कलेक्टर श्री डी.के सिंह, एस.डी.एम. जशपुर श्री के. पी. देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री आर्इ.एल. ठाकुर, जिला रोजगार अधिकारी श्री आर.जे. राम सहित जिला के विभिन्न विभागो  के अधिकारी एवं कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि, निजी प्रतिष्ठानो के प्रतिनिधि तथा जिले के आस-पास के बेरोजगार युवक एवं युवतियां बड़ी संख्या में उपसिथत थे।