बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

जशपुरनगर

पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में रविवार 22 फरवरी को 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। नगर पालिका परिषद जशपुर के अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, जिला पंचायत जशपुर के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका परिषद जशपुर के वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद वर्षा कच्छप, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती उर्मिला भगत एवं  वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमती किरण कांति सिंह ने जिला अस्पताल परिसर के पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर द्वितीय चरण के अभियान की शुरूआत की। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. बी. बोर्डे, पल्स पोलियो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ0 आर. एस. पैंकरा एवं  सिविल सर्जन डॉ. एन. सी. नन्दे ने भी बच्चों को दवा पिलाई। बच्चांे को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिये जिले में कुल 1132 टीकाकरण बूथ बनाये गये थे। रविवार के बाद दो दिन तक अर्थात सोमवार एवं मंगलवार को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाया जायेगा।