चाईल्डलाईन ने पांच बच्चो को मानव तस्करी से बचाया…

समर्पित चाइल्ड लाइन द्वारा 05 बच्चों को मानव तस्करी  से बचाया
जशपुर से तरुण प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…

 

समर्पित चाइल्ड लाइन जषपुर के व्दारा पांच नाबालिक बालक /बालिका को मानव तस्करी होने से बचाकर सुरक्षित घर पहुंचाया गया। चाइल्ड लाइन जषपुर को चाइल्डलाइन के निषुल्क फोन सेवा 1098 पर काँल कर सूचना दिया गया कि पांच नाबालिक बालक ,बालिका को गाँव के व्यक्ति के व्दारा काम व पैसा की लालच देकर उतराखण्ड ले जाया जा रहा है, चाइल्ड लाइन जषपुर को सूचना मिलते ही तत्काल थाना-सिटीकोतवाली जशपुर को सूचना दिया गया , चाइल्ड लाइन टीम व थाना-सिटीकोतवाली के थाना प्रभारी टी.आर.साहू की टीम ने तत्काल बस स्टैण्ड पहुंचकर पांच नाबालिक बालक ,बालिका व आरोपी को रेषक्यु कर थाना ले आई और बालक ,बालिकाओं को पुनवर्सन के लिये थाना-सिटीकोतवाली के व्दारा समर्पित चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया,

 

चाइल्ड लाइन के द्वारा बालक ,बालिका को अपने सुपुर्द मे लेकर मान0 बालक कल्याण समिति के समक्ष पेष किया गया और परिजनों के पता लगाने तक बालिकाओं केा समर्पित बाल गृह( बालिका )जषपुर मे शेल्टर दिया गया था व बालक को चाइल्ड लाइन जषपुर मे अस्थायी शेल्टर प्रदान किया गया था, इस बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि चैकी मनोरा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मधवा के जीवन कुजूर उम्र 18 वर्ष एवं कु. श्वेता तिग्गा  उम्र 14 वर्ष तथा ग्राम खुखरापाठ के कु.गुलेष्वरी बाई उम्र 14 वर्ष ,कु.सरिता उम्र 14 वर्ष एवं रामेष्वर उम्र 18 वर्ष को ग्राम खुखरापाठ निवासी विजय टोप्पो के द्वारा काम और पैसा का चालच देकर उतराखण्ड ले जाया जा रहा था।  चाइल्ड लाइन जषपुर द्वारा परिजनो का पता लगाकर मान.बालक कल्याण समिति जषपुर के आदेषानुषार परिजनों को समझाकर बालक ,बालिकाओं को सुरक्षित सौप दिया गया।

c2

बालक/बालिकाओ को परिजनों को सुरक्षित सौंपनें में थाना प्रभारी टी.आर.साहू, समर्पित बाल गृह( बालिका) के परामर्षदाता श्रीमति हेमा षर्मा ,चाइल्ड लाइन डायरेक्टर जी. पी. धीवर,   केन्द्र समन्वयक छविलाल साहू, परामर्षदाता कंचन प्रजापति, टीम मेम्बर सरजू कोहली, कमल यादव, दीप्ति बाई, जगरनाथ भगत, अंजना देवी चैहन, कु. लाजवंती साय, फरजाना आलम के सहयोग सराहनीय रहा जिनके प्रयासों  से बालक को सकुषल अभिभावकों को सुपुर्द किया गया।
चाइल्ड लाइन जषपुर गुमषुदा,घर से भागे,अनाथ,व बच्चा जिसका शोषण हो रहा है,बीमार, ऐसा बच्चा जिसको देखरेख व संरक्षण की जरूरत है ऐसे बच्चो के लिये काम करती है ऐसा बच्चा दिखें तो चाइल्ड लाइन 1098 निः शुल्क फोन में काॅल कर बच्चों की मद्द कर सकतें है।