Girl Students Got Bicycle:पैदल चलकर स्कूल आने से मिली निजात, 67 बालिकाओं को मिली साइकिल…

Girl Students of Nawapara Kalan Got Cycles: सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम नवापारा कलां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 30 दिसंबर को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के 67 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।

गौरतलब है कि, स्कूल जाने में किसी प्रकार का परेशानी न हो। इसके निजात लिए छत्तीसगढ शासन द्वारा सरस्वती साइकिल योजना संचलित हैं। जिसके तहत बुधवार (30 नवंबर) को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा कलां के कक्षा 9वीं की 67 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह मरकाम सरपंच संघ के अध्यक्ष, तुलसी यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रेमनगर, सावित्री सिंह, भारती यादव, बसराम सोरी बीडीसी, पत्रिका दास उपसरपंच, सोमेश्वर प्रसाद सिरदार, श्रीमती हेमंत सिंह विद्यालय के प्राचार्य, अरविंद पांडे संकुल समन्वयक, वंश बहादुर सिंह हेड मास्टर माध्यमिक शाला विद्यालय नवापारा कलां, स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।