आसपास जाना हो तो सायकल से जाए, ‘पेट्रोल बचेगा स्वास्थ्य बनेगा’ संतोष पूरे CG में सायकल चला कर दें रहे यही संदेश

गरियाबंद. पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। महंगाई बढ़ चुकी है। प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में इन सबसे निपटने छत्तीसगढ़ का आसपास जाना हो तो सायकल से जाए, ‘पेट्रोल बचेगा स्वास्थ्य बनेगा’ संतोष पूरे CG में सायकल चला कर दें रहे यही संदेशयुवा संदेश देने सायकल से निकल पड़ा है। नशा मुक्ति व प्रदूषण रोकने का संदेश लेकर 10 दिन पहले मुंगेली जिले से सायकल यात्रा पर निकले नेशनल साइकिलिस्ट गरियाबन्द पहूचे। पेशे से शिक्षक इस शख्स ने पिछले 10 दिनों में 1800 किमी का सफर तय कर 18 जिले का भ्रमण कर चुके हैं। (cyclists) संतोष का लक्ष्य 33 जिले में भ्रमण करना है।यात्रा जन्हा भी जा रही है। लोग बड़ी संख्या में स्वागत के लिए जुट रहे हैं। उस जगह पर शिक्षक ग्रीन एनर्जी के फायदे, प्रदूषण, सायकल चलाने से फिट रहने, दुर्घटना नियंत्रण जैसे जीवन रक्षक संदेश दे रहे हैं। यूवा शिक्षक के इस जज्बे की सभी जगह तारीफ भी हो रही है।

IMG 20230323 WA0006



साइकिलिस्ट संतोष गुप्ता ने कहा- मैं मुंगेली से अपनी सायकल यात्रा शुरू किया हूं। सायकल चला कर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को यह मैसेज दे रहा हूँ कि 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर की दूरी हम सायकल से तय कर सकते हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है और महंगाई से भी हम बच सकते हैं। दुर्घटना से भी बच सकते हैं। आने वाले समाज और बच्चों को ये प्रेरणा दे सकते हैं। सायकल से सफर का आज मेरा 9वां दिन है। और 18वां जिला गरियाबंद है। अभी मेरी सायकल यात्रा उत्तर छत्तीसगढ़ में चल रही है।