सूरजपुर : दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट… दोनों पार्टी पहुंची थाने.. ज़्यादा चोंट वाले ने लगाया ये आरोप

सूरजपुर। जरही नगर पंचायत में दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गयी। भटगांव पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर दोनों पक्षो के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। दरअसल नगर पंचायत जरही निवासी सरिता सिंह का आरोप है कि उसके पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर चाकू से उसे घायल कर दिया… लेकिन भटगांव पुलिस दोनों पक्षो पर ही कार्यवाही कर रही है।

सरिता सिंह ने बताया कि मुझ पर जानलेवा हमला कर गम्भीर चोट पहुचाया गया है… लेकिन पुलिस छोटे-मोटे धारा लगा रही है। वहीं जिले के एएसपी ने बताया कि पूरा मामला दोनो पक्षो के मारपीट का है। फिलहाल दोनो पक्षों के मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही.. आगे जिस पक्ष को गम्भीर चोट की रिपोर्ट होगी उसी आधार पर ही कार्यवाही की जाएगी।

“मेरा नाम सरिता सिंह है। मेरे पड़ोसी रीता यादव और उसका पति जिनका नाम संतोष यादव है। 2019 में ही हम लोग लड़ाई हुआ था.. लेकिन हम उसको भूल गए थे। परन्तु अचानक अभी 7 तारीख को 3 दिन पहले ही उसने अपने घर पर गुंडे बुला रखे थे। कम से कम 8-9 लोग थे। सभी आना-जाना कर रहे थे तो हमको लगा कि उनके घर रिश्तेदार आए हुए होंगे। लेकिन अचानक 8 तारीख को सुबह 10:30 बजे के आसपास मैं मेरे घर में मैं ब्रश कर रही थी.. और मेरे प्रति बाथरूम में थे। मेरे पीछे का दरवाजा खुला था वह लोग अचानक आकर मेरे ऊपर और मेरे पति के ऊपर जानलेवा हमला किया। चाकू मेरे गाल पर लगा है। जिसे 3 टांके लगे हैं। दो दांत टूटे हैं आंखों में काफी चोट आई है। मैं जब थाना में गई। उनके कार्यवाही से हम संतुष्ट नहीं हैं… क्योंकि जो धारा मेरे ऊपर लगाए गए हैं। वही धारा उनके ऊपर भी लगाए गए हैं। क्योंकि चोट मेरे ऊपर ज्यादा हैं। जमानती धारा है लेकिन मान लीजिए हमारे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है।”

सरिता सिंह, पीड़ित

“यह थाना भटगांव के जरही का मामला है। जिसमें दो पड़ोसी हैं, रीता यादव और उसकी फैमिली और सरिता सिंह और उसकी फैमिली दोनों पड़ोसियों में पुरानी रंजिश है। इसको लेकर दोनों के बीच में आपस में काफी लड़ाई हुई। इसका थाना भटगांव में दोनों पक्षों के खिलाफ 294, 323, 506, 34 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। जैसे डॉक्टर के द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होगी वैसे ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्यादा गंभीर चोट की बातें अगर आती है। तो वैसी धारा उस पर लगेगी।”

हरीश राठौर, एएसपी, सूरजपुर