घर से स्कूटर पर निकली, फिर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदी छात्रा



दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर में बीफार्मा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। छात्रा की पहचान 18 साल की कुमारी वर्णी नेताम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, वह रिसाली सेक्टर की रहने वाली थी। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि, घटना शनिवार शाम 6 बजे के आसपास की है। रिसाली सेक्टर में रहने वाली वर्णी नेताम अपने घर से स्कूटर पर निकली थी। उसने सुपेला फाटक के पास पहुंचकर सड़क के किनारे स्कूटर को खड़ा कर दिया, और रेलवे ट्रैक पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद पड़ी। ट्रेन की ठोकर से छात्रा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

सूचना मिलते ही वहां पर पुलिस पहुंच गई। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि, छात्रा ने खुदकुशी क्यों की यह अभी पता नहीं चल पाया है। उधर इस खबर को सुनकर परिवार में मातम का माहौल है। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस परिवार वालों से पूछताछ करेगी, तब आत्महत्या के कारण का पता लग सकता है।