Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का ये जिला बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा नए मरीज़, जाने ताजा अपडेट



रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 543 नए कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई हैं। वहीं 465 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। छत्‍तीसगढ़ में दुर्ग जिला नया हाट स्‍पाट बनते जा रहा है। बीते 24 घंटे में 105 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं रायपुर में 82 संक्रमित मिले हैं।

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 10 दिनों में 16.25 लाख लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई है। वहीं कुल 24.95 लाख लोगों ने अब तक (24 जुलाई तक) सतर्कता डोज लगवा ली है। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से प्रदेश भर में 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को भी सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाई जा रही है। पहले इन केंद्रों में केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को ही निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाई जा रही थी।

कोरोना टीकाकरण के राज्य नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक विलास संदिपान भोसकर ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत सतर्कता डोज की निश्शुल्क सुविधा दी जा रही है। इसके लिए सभी जिलों को विशेष कार्ययोजना के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के सभी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों में यह सुविधा दी जा रही है। ऐसे लोग, जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाए छह माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, वे इन केन्द्रों पर जाकर निशुल्क सतर्कता डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। टीकाकरण संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए निशुल्क टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।