28 से शुरू होगा कुता पकड़ो अभियान

दुर्ग

खूंखार आवारा कुत्तों को शहर से जल्द बाहर करने का अभियान छेड़ा जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर निगम आयुक्त ने 28 फरवरी से कुत्ता पकड़ने का अभियान शुरू करने का आदेश दे दिया है। ‘नईदुनिया’ ने शहर के खौफनाक कुत्तों पर लगातार खबर प्रकाशित की। इसके बाद नगर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने सख्त कदम उठाए।

शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। फिर भी डाग केचर अमला सिर्फ शिकायत का इंतजार कर रहा है। उनका कहना है कि डाग हाउस बनने के बाद ही कुत्ता पकड़ो अभियान शुरू करेंगे। इसे बनने में अभी दो महीने का समय लगेगा। इस मामले को आयुक्त एसके सुंदरानी ने गंभीरता से लिया और उन्होंने आदेश दिया है कि हर हालत में 28 फरवरी तक कुत्ता पकड़ो अभियान शुरू कर दिया जाएगा। डाग हाउस का कुछ हिस्सा बनाकर कुत्तों को वहां रखा जाएगा। डाग हाउस मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा।

– See more at: http://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/durg-dog-hold-campaign-will-start-from28-310779#sthash.zPkG60C6.dpuf