Breaking : धान ख़रीदी केंद्र खोंलने को लेकर मचा बवाल… आधा दर्जन गांव के किसानों ने किया चक्काजाम… दोनों ओर वाहनों की लगी कतारें

धमतरी। प्रदेश में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी है। ख़रीदी केंद्रों में किसान धान बेचने के लिए पहुंच रहे है.. लेकिन इस बीच धमतरी के दुगली में धान खरीदी केंद्र खोंलने की मांग को लेकर बवाल मच गया है।

दुगली में धान खरीदी केंद्र खोंलने की मांग को लेकर दुगली क्षेत्र के किसानों ने धमतरी-नगरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। प्रदर्शन में दुगली, बांधा, मुनईकेरा सहित 6 गांव के किसान बड़ी संख्या में जुटे हुए है।

काफी संख्या में उपस्थित किसानों के चक्काजाम से यातायात बाधित हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी है। ख़बर लिखे जाने तक किसानों की सुध लेने के लिए कोई अफसर मौक़े पर नहीं पहुंचा था।