CG-ब्रेकिंग: पति ने किया अपनी पत्नी सहित तीन बच्चे का धारदार हथियार से हत्या…आरोपी गिरफ्तार… जानिए क्या हैं पूरा मामला

जांजगीर-चाम्पा...ग्राम देवरी चौकी पंतोरा थाना बलौदा निवासी देशराज कश्यप ने अपनी पत्नी मोंगरा बाई उम्र 40 वर्ष एवं 3 पुत्री..पूजा उर्फ कल्याणी उम्र 16 वर्ष, भाग्य लक्ष्मी उर्फ पीहू उम्र 10 वर्ष, याचना उम्र 6 वर्ष की रापा से मारकर हत्या कर दी गयी हैं।

IMG 20230803 WA0000

घटना स्थल पर अनु.अधि., FSL टीम एवं चौकी प्रभारी पंतोरा स्टॉफ सहित मौके पर पहुच चुके हैं। घटना 31 जुलाई की रात्रि की हैं। घटना के बाद से आरोपी घर का दरवाजा बंद करके गांव से फरार हो गया था। जिसे पुलिस द्वारा आज रात्रि में पकड़ा गया हैं। घटना की सूचना ग्राम सरपंच द्वारा 2 अगस्त की रात्रि को दी गई थी। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही हैं।आरोपी देशराज का मानसिक इलाज बिलासपुर में चल रहा हैं। 31 जुलाई को भी वह अपने चिकित्सक से इलाज कराने अपने साला के साथ बिलासपुर गया था। विगत 10 साल से आरोपी देशराज का मानसिक इलाज चल रहा हैं।