रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज रविवार को बस्तर जिले के जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां राज्योत्सव उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन प्रदेश की “25 वर्ष राज्य के विकास यात्रा” थीम पर आधारित है, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और विकास की झलक देखने को मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, अरुण साव आज सुबह 10:45 बजे नवा रायपुर स्थित अपने सरकारी निवास से कार द्वारा स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिए रवाना होंगे। वहां से सुबह 11:15 बजे स्टेट प्लेन द्वारा जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी विमानतल के लिए उड़ान भरेंगे।
दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचने के बाद वे सीधे सिटी ग्राउंड जाएंगे, जहां वे राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1:15 से 2 बजे तक वे सर्किट हाउस, जगदलपुर में विश्राम करेंगे। उपमुख्यमंत्री 2 बजे सर्किट हाउस से माँ दंतेश्वरी विमानतल के लिए रवाना होकर 2:15 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे रायपुर आगमन के बाद वे अपने निवास, एम-6, सेक्टर 24, नवा रायपुर लौट आएंगे।
बता दें कि बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सिटी ग्राउंड में होने वाले इस आयोजन में विभागीय योजनाओं की विकास प्रदर्शनी, हस्तशिल्प स्टॉल, स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारंपरिक लोकनृत्य प्रदर्शन शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की संस्कृति, एकता और विकास यात्रा को जनभागीदारी के साथ गरिमामय तरीके से प्रदर्शित करना है, ताकि छत्तीसगढ़ के गौरव और पहचान का संदेश पूरे राज्य में प्रसारित हो सके।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़: राज्यपाल रमेन डेका ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को स्मृति चिन्ह भेंट किया
Chhattisgarh News: राजस्व सेवा में बढ़ती गति और सुविधा- कोरबा जिले की 25 वर्षों की उपलब्धि
