छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की मांग… भाजयुमों ने सौंपा ज्ञापन!

अम्बिकापुर। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है। जिसके बाद देश के पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान सहित आधा दर्जन राज्यों की सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा असाइनमेंट पद्धति द्वारा ली जा रही है। जिसको रद्द करने की मांग को लेकर आज भाजयुमों सरगुज़ा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

भाजयुमों जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए CBSE द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। उसी तरह छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किया जाए। क्योंकि कोरोना संक्रमण काल मे बच्चों को ज्यादा ख़तरा है। छत्तीसगढ़ में लगभग 3 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं। जिस पैटर्न में सरकार ने निर्णय लिया है। उसने संक्रमण का बहुत ख़तरा है। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी संक्रमण होने का संभावना है।