डिप्टी रेंजर और वन रक्षक पर जानलेवा हमला.. लहूलुहान हालत में भागकर बचाई जान.. दो आरोपी पहुंचे जेल .. चार फ़रार

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. बुधवार की शाम वन परिक्षेत्र उदयपुर में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ अरुण सिंह एवं वनरक्षक आर्मो कुमार सिंह बीट भ्रमण कर बाईक में सवार होकर वापस डांडगांव आने के दौरान ग्राम आमाडुगु में रास्ता रोककर आरोपी रजबन्ध और उसके तीन चार साथियों ने वन कर्मचारियों पर गाली गलौच करते हुए लाठी डण्डे से हमला कर दिया.

हमलावर लोग गाड़ी जप्ती किये हो कहकर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज करते अपनी गाडिय़ों को जब्त किए जाने से खफा थे. जान से मारने की धमकी देते हुए रजबंध ने डंडा से आर्मो कुमार सिंह के सिर में प्राणघातक हमला करते हुए गंभीर चोट पहुंचाया जिससे खून निकलने लगा. डिप्टी रेंजर अरुण सिंह बीच-बचाव करने लगे तो रजबंध के साथी उन्हे भी हाथ मुक्का से मारपीट किए. इसी बीच हमलावर व अन्य साथी विधून वन रक्षक आर्मो कुमार सिंह को डंडा से बाएं जांघ व दाहिने बांह में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा चुके थे.

मारपीट का हो हल्ला सुनकर राकेश ग्राम राईचुंवा निवासी आकर मना किया. तब किसी तरह उन्होंने छोड़ा. फिर दोनों वनकर्मियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई. घटना की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी उदयपुर को देने के बाद वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमरनाथ राजवाड़े के साथ थाना पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराने ज्ञापन सौंपा गया.

उदयपुर पुलिस ने धारा 147, 294, 186, 353, 332, 341, 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर एक्शन लेते हुए दो नामजद आरोपी रजबन्ध तथा विधुन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. विवेचना के दौरान चार और आरोपियों के नाम सामने आए है जो कि अभी तक फरार है.

थाना प्रभारी मनीष धुर्वे ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें न्यायालय से जेल भेज दिया गया है. फरार चल रहे चार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस कार्यवाही में उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, बी आर कश्यप, प्रधान आरक्षक ज्ञानचंद, आरक्षक शिवप्रताप, संजीव पांडे सक्रिय रहे.

picsart 03 26 064478443899053601498
picsart 03 26 067180128702679542940