छत्तीसगढ़: भारी मात्रा में गांजा पकड़कर ग्राहक ढूंढ रही थी दो युवतियां… मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा..



सूरजपुर: एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 12 से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 जून को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम संजयनगर महावीरपुर में दो युवती भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है।

एएसपी हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी. भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम संजयनगर महाबीरपुर में घेराबंदी कर अंजु पैंकरा पिता संतराम उम्र 27 वर्ष एवं योगिता पैंकरा पिता संतराम पैंकरा उम्र 23 वर्ष निवासी कोतबा सुकवासीपारा, चौकी कोतबा, थाना बागबहरा जिला जशपुर को पकड़ा। जिनके कब्जे से 10 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है, जप्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई वरूण तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्रा, दीपक सिंह, रमेश कसेरा, महिला आरक्षक प्रमिला कुजूर व सैनिक नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।