
बलरामपुर..पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते के बीच समाज में कई ऐसी घटनाएं सामने आती है..जो समाज को कलंकित कर देती है..और सोचने को मजबूर भी कर देती है..की आखिर अब इस समाज को किसकी नजर लग गई है..ऐसा ही एक मामला त्रिकुंडा थाने से निकलकर सामने आयी है..जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर इस कदर क्रूरता की, कि उसने पुलिस की शरण में जाना मुनासिब समझा..वही पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए..उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है..जबकि उसके सास और ससुर की तलाश में जुटी हुई है!.
त्रिकुंडा थाने में पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल में उसे सप्ताह भर से उसके पति आकाश तिवारी व उसके सास -ससुर ने बंधक बनाकर रखा…उसे जान से मारने की साजिश रची गई..मुंह में कपड़ा ठूस कर गर्म पानी में उसका चेहरा डुबाया गया..लोहे के रॉड को गर्म कर उसके शरीर के कई हिस्सों को दागा गया..जिसके जख्म चीख-चीखकर उसके साथ हुई क्रूरता की कहानी बया कर रहे है.. बता दें कि, आरोपी पति आकाश तिवारी वाड्रफनगर में स्थित चाणक्य एकेडमी का संचालक है!.
इधर महिला की आप बीती सुनकर पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए..थाना प्रभारी ने तत्काल घटनाक्रम की सूचना आलाधिकारियों तक पहुंचाई..और दिशा निर्देश मिलते ही..पीड़िता के पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया..पुलिस महिला के सास -ससुर की तलाश कर रही है..जानकारी के मुताबिक पीड़िता और उसके पति के बीच यह क्रूरता तब पनपी जब महिला ने अपने पति के करतूत का विरोध किया..दरअसल पीड़िता के पति आकाश तिवारी किसी और के प्यार के चक्कर में मशगूल थे..और यह पूरी कहानी पति -पत्नी और वो के साथ शुरू हो गई..जिसका खुलासा खुद पीड़िता ने किसी तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर किया!