पिकअप सवारों से चाकू की नोक पर लूट, आरोपी ढाबा में ले रहे थे मजे, अचानक पहुंच गई पुलिस, फ़िर जो हुआ

बिलासपुर। पीड़ित लोकेश कुमार कोमरे पीता मंगतूराम कोमरे, उम्र 24 साल, धनगुडरा थाना भानूप्रतापपुर जिला कांकेर (छत्तीसगढ़) का थाना सिंघोडा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिकअप वाहन क्रमांक सीजी19 जीके 9989 में हेल्पर डोमेंद्र नेताम के साथ बलरामपुर पश्चिम बंगाल में माल खाली कर19/09/2021 को वापस आ रहे थे। रात्रि लगभग 1:00 बजे छत्तीसगढ़ सीमा पहुंचे थे कि पीछे से एक सफेद रंग के मोटरसाइकिल यामाहा फ्रेजर में दो व्यक्ति ओवरटेक कर सामने आकर रुके और डंडे चाकू से मारपीट करने लगे और पैसा के मांग किए। बाद हम दोनों को चाकू की नोक पर पिकअप वाहन सहित वापस उड़ीसा ले गए। वहां पर मोपला पेट्रोल पंप में फोन पे बारकोड स्कैन कर ₹10,200 रूपए निकलवा लिए और सुनसान जगह रोड के साइड जंगल में ले जाकर जेब में रखे 3000 रूपए विवो कंपनी का मोबाइल को भी लूट लिए। सुबह 5:00 बजे उजाला होने पर दोनों व्यक्ति हम दोनों को वहीं छोड़कर मोटरसाइकल क्रमांक सीजी06/जीई/7119 में भाग गए।

रिपोर्ट पर थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उड़ीसा मोपला पेट्रोल पंप जाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर 777 ढाबा करालमाल के सामने मोटरसाइकिल खडा मिला एवम आरोपीगण ढाबा के अंदर बैठे थे। जिन्हें जिसे प्रार्थी द्वारा पहचानने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अभिषेक और खिरोद के कब्जे से लूट का 10,200 एवं विवो कंपनी का मोबाइल एक लोहे का चाकू नुमा कट्टा, डंडा एवं अपराध प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 जीई 7119 को जप्त किया गया।

आरोपियों का नाम पता (1) अभिषेक देवता पिता अनंतराम देवता उम्र 21 साल साकिन मुरमुरी थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद (2) खिरोद प्रधान उर्फ पप्पू पिता अभिमन्यु प्रधान उम्र 28 साल साकिन पलसाभाड़ी थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। रिमांड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में स०उ०नि० सनातन बेहरा, प्रधान आरक्षक महेंद्र साहू, आरक्षक गुलोचन वर्मा, वीरेंद्र बाग, रोहित सिदार का योगदान रहा।