समग्र राठौर समाज नर्मदांचल ने मनाई वीर शिरोमणि दुर्गादास की 378वी जयंती

बिलासपुर 
पेंड्रा से रामेश्वर तिवारी 
समग्र राठौर समाज नर्मदांचल के तत्त्वाधान में आज वीर शिरोमणि दुर्गादास की 378वे जयंती पेंड्रा में बड़े धूमधाम से मनाई गयी । इस अवसर पर  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक भी पेंड्रा पहुचे । इस जयंती के मुख्य अतिथि माननीय धरम लाल कौशिक रहें । सर्व प्रथम  राठौर समाज के अध्यक्ष बृज लाल राठौर के न्रेतृत्व में लोगो के द्वारा मरही माता मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकलते हुए नगर भ्रमण कराया गया , भ्रमण के दौरान शौर्य प्रदर्शन करते हुए जयघोष कर आकाश को जयकारो से गुंजयमान कर दिया गया । नगर भ्रमण ततपश्चात शोभायात्रा पेंड्रा के राठौर चौक में पहुँची , जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक के द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी  के प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया तथा वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जी के वीरता की जानकारी दिया गया । प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारो से चर्चा के दौरान कांकेर के गौशाला में मृत गायों के सबन्ध में सरकार की नाकामी को स्वीकारने से इंकार करते हुए कहा क़ि गाय किसी पार्टी से जुडी नही होती , वह हम सब की माँ होती है और उनकी रक्षा के लिये सभी प्रयास करते हैं । इस दुर्गादास जयंती के शुभ अवसर पर समग्र राठौर समाज हिन्दू समाज  कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे  और माननीय धरम लाल कौशिक जी का भी क्षेत्र वासियो के द्वारा भव्य से रूप से स्वागत करते हुए जयंती धूमधाम से मनाया गया  ।
भारतीय इतिहास में वीर शिरोमणि दुर्गादास के नाम को कभी परिचय की आवश्यकता नहीं रही. मारवाड़ के इस वीरपुत्र और मातृभूमि पर अपने सम्पूर्ण जीवन को न्यौछावर कर देने वाले जुझारू यौद्धा को केवल मारवाड़ की धरती और सम्पूर्ण देश में फैले राठौर बंधू ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण हिंदू समाज और इस राष्ट्र का कण कण उन्हें याद करके धन्य हो उठता है ।