छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने रेत खनन में लगी 7 से अधिक वाहनों को फूंका… थाने से कुछ दूरी पर हुई घटना..

बीजापुर। नक्सलियों ने रेत खनन में लगी 7 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया है, सोमवार देर रात घटना को अंजाम दिया है। मिंगाचल नदी के पास एक निजी ठेकेदार शिव शक्ति कंपनी के द्वारा रेत खदान से रेत निकालने का कार्य चल रहा था। तभी वहां कुछ नक्सली आ धमके और गाड़ियों की पेट्रोल टैंक को तोड़कर उसमें आग लगा दी और वहां से भाग निकले। घटना नेमेड़ थानाक्षेत्र का है।

नेमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने से लगभग साढ़े तीन किमी की दूरी पर इस घटना को नक्सलियो ने अंजाम दिया है। नक्सलियों ने 7 डंपर और 2 जेसीबी वाहनों में आगजनी की है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और आग पर दमकल की मदद से काबू पाने की कोशिश कर रही है।