दंतेवाड़ा..नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज थाना किरंदुल एवं डीआरजी किरंदुल की संयुक्त टीम नेे मुखबिर की सूचना पर तीन नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.. जिसमे राजमन यादव पिता सुककू, उम्र 25 वर्ष.. जोगा कोपोड़ी पिता बोसे कोपोड़ी, उम्र 26 वर्ष व सुखलाल सोरी पिता बोडडा सोरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी बोडडापारा को कनकीपारा में घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया है…
उक्त गिरफ़्तार माओवादियों द्वारा 26/07/18 को अपने माओवादी साथियों के साथ मिलकर ग्राम हिरोली में मँगालिर डेम पम्प हाउस काम मे लगे वाहन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त एवं लूटपाट किया गया था तथा 14/08/18 को भी अपने साथियों के साथ मिलकर एस्सपर किरंदुल धर्मकांटा के पास रोड में पानी डालने के काम मे लगे टिप्पर वाहन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने एवं लूटपाट करने की घटना में शामिल थे…
इसी प्रकार एक और अन्य मामले में थाना गीदम पुलिस एवं डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम ने एक और जनमिलिशिया सदस्य मनीराम नारको पिता रामा ननारको, उम्र 35 वर्ष, निवासी बड़ेकरका को ग्राम मुस्तलनार-गुमलनार जंगल के पहाड़ी से घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया है.. गिरफ़्तार माओवादीे अगस्त माह में अपने माओवादी साथियों के साथ मिलकर ग्राम बड़ेकरका मार्ग, ग्राम हांदावाड़ा मार्ग को खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना में शामिल था..वहीं माओवादियों के संतरी ड्यूटी करना, रोड खोदना, बैनर पोस्टर लगाना, गांववालों को माओवादीयों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना एवं पुलिस की रेकी का काम करता था…