एक ही रात में दो दूकान का ताला तोड़कर सीसीटीवी, मोबाइल सहित 12000 नगद किया था पार.. अब पुलिस गिरफ़्त में चोर..

रामानुजगंज..थाने में विगत अगस्त माह में दो चोरी के मामले सामने आये थे.. जिसमे आवेदक संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दिनांक 21/08/18 को उसके फल दूकान का ताला तोड़कर किसी ने दुकान के अंदर रखे सामान व् सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया है..इसी प्रकार उसी दिन एक और चोरी की घटना हुई थी जिसमे मोहम्मद गुलाम अंसारी पिता आसीन अंसारी, उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 रामानुजगंज के मोबाइल दूकान का शटर तोड़कर दूकान में रखे..10 नग मोबाइल एवं 12000 नगद किसी ने चोरी कर लिए थे…

घटना पर गंभीर पुलिस…

वहीँ एक के बाद एक लगातार चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला द्वारा जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने हेतु सम्बंधित थाने को निर्देशित किया गया तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में चोरी का पता लगाने हेतु अभियान चलाया गया.. तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी आस मोहम्मद पिता जुबेर, उम्र 21 वर्ष, वार्ड क्र.12 रामानुजगंज निवासी को बुलाकर पूछताछ किया गया तथा आरोपी ने पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देना कुबूल किया और बताया की पत्नी को मायके भेजने के लिए सामान नहीं था.. सामान की कमी के कारण पत्नी की मंशा पूरी करने के लिए दोनों दुकानों का शटर तोड़कर चोरी किया था…

वहीँ इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेश टोप्पो, आरक्षक विकास गुप्ता, सुनील रजक, विनोद मरावी, अंकित पांडेय, मुनेश्वर पोर्ते सक्रीय रहे…