रामानुजगंज का युवक अपने झारखंड के साथी के साथ .. बैंक के आसपास कट्टा लेकर घूम रहा था.

अम्बिकापुर। शहर की गांधीनगर पुलिस टीम ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोक लिया. पुलिस ने बैंक के सामने लूटपाट की नीयत से घूम रहे दो आरोपियों को हिरासत मे लिया है. जिनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है.. फिलहाल दोनो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

अम्बिकापुर की गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से ये सूचना मिली कि मनेद्रगढ़ रोड स्थित बैंक आफ इंडिया बैंक के आस पास गली में दो व्यक्ति बिना नंबर अपाचे मोटर साईकल में हथियार से लैस होकर घूम रहे हैं. और उनका इरादा लूट करने का लग रहा है.. लिहाजा मुताबिर से मिली जानकारी पर गंभीरता दिखाते हुए.. गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का अपनी पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए..

फिर ऐसे हुई कार्रवाई..

मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने शहर के मनेद्रगढ रोड में स्थित बैक आफ इंडिया बैंक के पास घेराबंदी की. और एक बिना नंबर की बाइक को रूकवा कर मोटरसाइकिल सवार 2 युवक को पकड़ा .. पकडे गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कटटा एवं दो जिंदा कारतूस और मोटर साईकल जप्त किया गया है.. फिलहाल आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर अम्बिकापुर जिला न्यायालय मे पेश किया गया है..

झारखंड का है एक आरोपी पकडा गया 25 वर्षीय आरोपी सोनू गुप्ता बलरामपुर, जिले रामानुजगंज नगर पंचायत के वार्ड क० 03 का बताया जा रहा है. वही 19 वर्षीय दूसरा आरोपी विवेकानंद चौबे पडोसी राज्य झारखंड गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र का बताया गया है.

कार्यवाही मे शामिल…
थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का, सहायक उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, नवल किशोर दूबे प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह आरक्षक विजय रवि, निलेन्द्र लकडा, राकेश यादव, आनंद गुप्ता, अमृत सिंह, बंसत खुटीया इस कार्रवाई मे शामिल रहे…