Surguja News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उदयपुर में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

क्रांति रावत, उदयपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उदयपुर में बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य चंद्र भूषण सिंह के द्वारा मां स्वरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालन चंदना सिरदार तथा फराह सिद्धकी द्वारा किया गया, व्याख्याता वाणिज्य सुश्री श्रुतिका मुद्गल द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं बाल दिवस की विशेषता बतलाई गई।

img 20211114 wa00096874251597611723413

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के सम्मुख शिक्षिकाओं सुश्री राजश्री, सुनीता राजवाड़े, पूजा सिंह, संध्या किरण, जानवी साय, निर्मला टोप्पो , सना कौसर, नेहा सिंह, तरुणा चंद्रा एवं पूजा सिंह के द्वारा प्रोत्साहन गीत प्रस्तुत किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। गीत व भाषण सहित अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम मे मंच एवं साज-सज्जा की व्यवस्था शिक्षक पितृष लकड़ा, विजेंद्र सिंह, अतुल आचार्य, तारिक हुसैन, रवि भाई पटेल, संदीप तिवारी, संजीत कुमार एवं आदित्य राम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य चंद्र भूषण सिंह ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं शिक्षा के महत्व को बताया अभीसिंचित किया गया।

img 20211114 wa00131357349611599704165

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा भारी संख्या में पालकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता भौतिक सुश्री तनुजा गुप्ता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।