Surguja News : भूमिपूजन के साथ एकलव्य विद्यालय की रखी गई नींव… प्रधानमंत्री ने वर्चुअल प्रोग्राम के तहत किया संबोधन

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अथक प्रयास एवं केंद्र सरकार के सहयोग से ग्राम पेटला में बनने वाले एकलव्य विद्यालय का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष शांति देवी, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो, अनिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य अनुज कुमार एक्का ने विधिवत पूजा अर्चना कर एकलव्य विद्यालय की नींव रखी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल लोगों को एकलव्य विद्यालय निर्माण की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसे स्थापना से क्षेत्र पिछड़े क्षेत्र के गरीब आदिवासी परिवार के बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा के साथ निःशुल्क आवास की सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र में शिक्षा का मापदंड बढ़ेगा और लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य आर बी गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन छात्रावास अधीक्षक तरुण सिंह ने किया।

इस अवसर पर बिगन राम, राजकुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुखदेव भगत, एल्डरमैन राकेश सोनी, बाबू, रामकुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रेमशंकर बेहरा, भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी रूपेश नारंग आदि उपस्थित थे।