सरगुज़ा: भूमिहीन किसान 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का ले सकेंगे लाभ

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 30 नवम्बर तक आवेदन दे सकते है। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत चिन्हांकन कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। सरगुजा जिले में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का सत प्रतिशत चिन्हांकन कर उन्हें योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैदानी अधिकारी-कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि ग्राम स्तर पर सभी पात्र हितग्राहियो का आवेदन लेते हुए उनका पंजीयन किया जाए। योजना के लाभ से कोई वंचित न हो, इसके लिए ग्राम जनपद के समस्त प्रतिनिधियो, पंचायत सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक, कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर संबंधित अनुविभगीय अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देशित किया है। गौरतलब है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। जंहा संबंधितों का पंजीयन कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।