Good News: सरगुजा विज्ञान महाविद्यालय में जल्द शुरू होगी सिटी बस सुविधाएं

अम्बिकापुर: जिला पंचायत सदस्य और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने सरगुजा के एकमात्र विज्ञान महाविद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 600 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और महाविद्यालय में केवल 138 डेक्स बेंच की व्यवस्था है, जो पर्याप्त नहीं है। सभी क्लास रूम में डेक्स बेंच की व्यवस्था करने का आग्रह किया।

picsart 11 30 091781430516009402312

साथ ही महाविद्यालय के लाइब्रेरी और लैब का भी जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर के द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने लैब के संबंध में कहा की लैब उपकरण की व्यवस्था जल्द कराई जाएगी, साथ ही पेयजल और सिटी बस की सेवा छात्रों को जल्द उपलब्ध कराने कराने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट कॉलेज परिसर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।