अम्बिकापुर : 1 करोड़ 10 लाख का ब्राउन शुगर और हेरोइन बरामद, 1 महिला समेत 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

अम्बिकापुर। सरगुज़ा पुलिस को लंबे समय बाद नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नवा बिहान, नशा मुक्ति अभियान के तहत एक महिला समेत 3 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी अलग-अलग राज्य से हैं। जिनके कब्जे 1 करोड़ 20 रुपये का ब्राउन शुगर और हेरोइन जब्त हुआ है।

दरअसल, अम्बिकापुर शहर की गांधीनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नमनाकला में रहने वाला रसेल एक्का (23 वर्ष) द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर का बिक्री किया जा रहा है। जो झारखंड, बिहार के ब्राउन शुगर तस्करों खरीद-बिक्री कर खपाने का काम करता है। साथ ही जानकारी मिली कि झारखंड निवासी मृत्युंजय गुप्ता और बिहार निवासी गीता सोनी ब्राउन शुगर की खेप लेकर आने वाले है। जिनका रसेल एक्का शिवधारी कॉलोनी प्रतापपुर नाका के पास इंतजार कर रहा है।

उक्त सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान रसेल एक्का के कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर, मृत्युंजय गुप्ता से 105 ग्राम और गीता सोनी कब्जे से 500 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 110 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये है।

इस कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक शमीनुल हसन, अमृत सिंह, अतुल सिंह, अमरेश सिंह, सलीम मलिक, वीरेंद्र पैकरा, महिला आरक्षक जयंती बड़ा शामिल रहे।