होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज के IQAC द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.. आज हुआ संपन्न..

अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अम्बिकापुर के आइक्यूएसी द्वारा “रिसर्च मेथाडोलॉजी” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 20 एवं 21 मार्च, 2021 को किया गया था।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बंश गोपाल सिंह वाइस चांसलर, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय एवं अतिथि डॉ विश्वजीत राय चौधरी, प्रोफेसर, भूगोल विभाग, विद्यासागर कॉलेज कोलकाता, डॉक्टर तोसेंद्र द्विवेदी सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से थे।

IMG 20210321 WA0023

कार्यशाला के प्रथम दिवस 20 मार्च की विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर सुहास साइकोलॉजी डिपार्टमेंट इग्नू, नई दिल्ली द्वारा “Introduction to SPSS” विषय पर व्याख्यान दिया गया कार्यशाला के द्वितीय दिवस दिनांक 21 मार्च को 2 सत्र का आयोजन किया गया था।

प्रथम सत्र की विषय विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर नंदिनी बाबु साइकोलॉजी डिपार्टमेंट, दिल्ली यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के द्वारा “Qualitative research with children” विषय पर व्याख्यान दिया गया। द्वितीय सत्र में प्रोफेसर रूपाली शर्मा डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी अमेटी यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के द्वारा “Statistical tools in research” विषय पर व्याख्यान दिया गया।

कार्यशाला की संरक्षिका डॉक्टर सिस्टर शांता जोसेफ़,प्राचार्य होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अम्बिकापुर आयोजक सचिव दिव्या सिंह, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग तथा तकनीकी सहायक दीक्षा सिंह सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग, विक्की विक्टर एवं नवीन केरकेट्टा थे।