सरगुजा संभाग ने अनुपस्थित सीईओ को भेजवाया कारण बताओ नोटिश…

Surguja commisnor dr b.s.anant
Surguja commisnor dr b.s.anant
सांसद निधि के पुराने कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं- डाँ. अनंत
अनुपस्थित जनपद पंचायतों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस
अम्बिकापुर 22 जनवरी 2014
सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाँ. बी.एस. अनंत ने सांसद निधि स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की संभागीय समीक्षा करते हुए पुराने कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने कहा है। उन्होंने मार्च 2014 तक वर्ष 2011-12 के लम्बित कार्यों को पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी है। कमिश्नर कार्यालय में आज आयोजित इस बैठक में जिलेवार, जनपद एवं एजेंसीवार विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया जिले के जनपद पंचायतों के अनुपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं।
surguja commisnor meeting
surguja commisnor meeting
बैठक में कमिश्नर ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वे सांसद मद के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सांसद द्वारा अनुसंशित कार्य जन आवश्यकताओं मांग के अनुरूप होते हैं। उन्होंने स्वीकृत कार्यों को वेबसाईट पर तत्काल अपलोड करने कहा है। बैठक में कमिश्नर ने जिलेवार लोकसभा सांसद और राज्य सभा सांसद मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विभिन्न जिलों के जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारियो ने बताया कि अधिकांश कार्य जनपद पंचायतों के पास लम्बित हैं। इस कमिश्नर ने जनपदवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया जिले के जनपद पंचायतों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री सुधाकर खलखो, अपर कलेक्टर कोरिया श्री ए. लकड़ा, सभी जिलों के जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।