रिएक्शन…..कंबल बाबा ने किसको कहा कि चुनाव मे कबंल का असर दिख जाएगा…….

अम्बिकापुर छत्तीसगढ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने कल एक बयान दिया था.. जिसमे उन्होने केन्द्रीय जेल मे बिमारी से खराब हुए हालात के साथ ही प्रदेश के गृह,जेल मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रामसेवक पैकरा पर सवाल खडे किए थे… जिसके बाद गृहमंत्री के वैद्य गुरु उनके पक्ष मे श्री सिंहदेव को पलट कर जवाब दिया है… ये वैद्य गुरु वही है जो गृहमंत्री के सुगर का इलाज करने के बाद सुर्खियो मे आए थे.. और सिंहदेव ने गृहमंत्री के लिए जो बयान दिया था.. उसमे इनका उपनाम का इस्तेमाल भी किया था…

 

कंबल वाले बाबा के नाम से चर्चित गृहमंत्री के वैद्य गुरु गणेश यादव गृहमंत्री के फेवर मे खडे दिखाई दे रहे है.. दरअसल कल कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के लिए नेता प्रतिपक्ष ने अम्बिकापुर के एक निजी होटल मे प्रेस वार्ता आयोजित की थी.. जिसमे उन्होने इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक सवाल पर जेल के बिगडे हालात की जांच कराने की बात कही थी.. और साथ ही गृहमंत्री पर सवाल भी खडे किए थे…. जिसमे उन्होने कहा था कि कि “गृह मंत्री को क्या उनको तो लगता है कंबल ओढो सब ठीक हो जाएगा”.. लेकिन सिंहदेव के इस बयान के बाद खुद को भाजपा और आरएसस का प्रचारक बताने वाले कंबल बाबा ने पलटवार किया है… उन्होने कहा है कि कंबल ओढाकर इलाज करने वाली बात तो ठीक है…लेकिन “अब आगे चुनाव है सिंहदेव को कंबल का असर चुनाव परिणाम से पता चल जाएगा”….

 

खैर प्रदेश समेत सरगुजा मे चुनावी पारा धीरे धीरे चढने लगा है… और चुनाव के पहले इस तरह की बयानबाजी होती ही रहेगी… पर देखना तो ये चुनाव के समय कंबल का असर किस पर कैसा होता है… क्योकि सुना है कि चुनाव तो ठंड मे ही होने है……