मोदी मशाल प्रज्वलन के स्थान को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति।

अम्बिकापुर

मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन तारिख नहीं बतायेंगे, मंदिर बनाने के नाम पर लोगों से वर्षों से चंदा वसुल रही तथाकथित राजनैतिक पार्टी केवल और केवल आमजनों के बीच साम्प्रदायिक भेदभाव फैलाना चाहती है। लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़वाना चाहती है, अपने आप को हिन्दुओं का सबसे बड़ा मसिहा बनाने वाली तथाकथित राजनैतिक पार्टी समय आने पर कैसे हिन्दु देवी देवताओं का अपमान करती है, इसका जीता जागता उदाहरण नगर का यह गांधी चैक हैं जहां पर निगम काम्पलेक्स के समक्ष स्थित षिवलिंग को जब कुछ दिन पूर्व एक नसेड़ी से खण्डित कर दिया था तो इसी तथाकथित पार्टी ने काफी हो हंगामा मचाया और आज जब उन्हें मोदी मषाल जलानी थी तो इसी स्थल पर जहां षिवलिंग स्थापित था वहां ही मशाल को गाड़ कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। उक्त बातें सरगुजा जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कही।
जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने स्थानिय पुरोहित की उपस्थिति में उस स्थल का शुद्धिकरण कराया तथा आचार संहित को बाद इस स्थल पर जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए षिवलिंग स्थापना की बात कही। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जात-पात के नाम पर भेदभाव भाजपा करती है और मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़वाती है, लेकिन यहीं भगवाधारी अपनी

राजनीति चमकाने जनभावनाओं का बिना ख्याल किये इस धार्मिक स्थल पर

वह स्थान जंहा मोदी मशाल प्रज्वलित की गई थी
वह स्थान जंहा मोदी मशाल प्रज्वलित की गई थी

मोदी मषाल जलाकर चले जाते हैं जहां पर की शिवलिंग लगी थी, उस पर जुते-चप्पल पहनकर चढ़ गये और उस समय उन्हें केवल अपनी राजनीति याद रही लेकिन धार्मिक भावना का सम्मान करना वे नहीं जानते।

कार्यक्रम को अतुल दुबे, राजू बाबरा, नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, गोपाल केषरवानी, हेमंत सिन्हा, संध्या रवानी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, लोकसभा प्रत्याषी रामदेव राम, यूएस सिंहदेव, सुरजपुर जिलाध्यक्ष विंक्की बाबा, राजेष मलिक गुडडू, जेपी श्रीवास्तव, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, बलराम मुखर्जी, हेमंत सिन्हा, वेद प्रकाष शर्मा वेदी, बंटी शर्मा, मुनेष्वर राजवाड़े, संध्या रवानी, शषी श्रीवास्तव, बलराम यादव, राजनाथ, मदन जायसवाल, रसीद पेंटर, दीनू सोनी, मदन जायसवाल, प्रमोद चैधरी, हेमंत तिवारी, रमेष गुप्ता, अजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, निरंजन राय, अनिमेष सिन्हा, अतुल तिवारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

कांग्रेस की इस विरोध पर भाजपा जिला अध्यक्ष की प्रतिक्रिया.. https://fatafatnews.com/?p=6974