कालीपुर घाट में बाराती बस पलटी गंभीर हादसा टला

अम्बिकापुर निलय त्रिपाठी बतौली क्षेत्र के कालीपुर घाट में बुधवार की रात 12बजे बारात जाकर वापस लौट रही डॉल्फिन बस गहरी खाई में गिर गई ।गनीमत यह रही कि बड़े हादसे के बाद भी कोई बड़ी जनहानि नहीं हो पाई ।मामूली तौर पर तीन लोगों के घायल होने की खबर है। एक घायल का पैर टूट गया है ।
           बतौली क्षेत्र के पोकसरी से दरिमा क्षेत्र के बरगांवा मंगलवार को बारात गई हुई थी ।बाराती बस कालीपुर घाट से होते हुए बुधवार रात 12 बजे वापस लौट रही थी ।गहरी खाई में संतुलन बिगड़ जाने से बस गिर गई ।देर रात गहरी नींद में सो रहे लोगों को जब हादसे का पता चला तो हंगामा मच गया ।घनघोर अंधेरे में बमुश्किल लोग बस से बाहर निकले और परिजनों की मदद से अपने घर तक पहुंच पाए ।इधर घटना के बाद 3 लोगों के घायल होने की खबर है। 2 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया था ।डेविड चौहान 25 वर्ष और नान पति बाई 60 वर्ष दोनों पोकसरी निवासी घायल हो गए थे। कपाटबहरी निवासी व्यक्ति का पैर पूरी तरह से टूट गया है ।उसे जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है । प्रकाश चौहान की बारात बरगवां गई हुई थी । गौरतलब है कि कालीपुर घाट बेहद घुमावदार सड़क है ।सड़क के किनारे दुर्घटनाओं से बचने न हीं संकेतक लगाए गए हैं और ना ही बैरीकेट लगाए गए हैं । गहरी खाईयों में अक्सर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर गिर जाते हैं ।इन दिनों एन एच 43 अपने जर्जरतम स्थिति में है ।लिहाजा बतौली से अंबिकापुर जाने वाले लोग कालीपुर घाट होते हुए दरिमा से अंबिकापुर पहुंचते हैं लेकिन घुमावदार सड़क पर आना जाना इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है।