अम्बिकापुर :नरेन्द्र मोदी कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे खेले गए तीन क्वाटरफाईनल मैच

narendra modi cup crikcet turnament 2
narendra modi cup crikcet turnament 2

अम्बिकापुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सोलहवें दिन तीन क्वाटर फाईनल मैच आज 17.02.2014 को खेले गये। पहला क्वाटर फाईनल मैच जय जवान गांधीनगर व ब्वाएज़ क्लब के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय जवान गांधीनगर की टीम निर्धारित 15 ओव्हरो में 78 रनों का लक्ष्य दी, जिसके जवाब में ब्वाएज़ क्लब की टीम ने 9वें ओव्हर में ही 8 विकेट से आासानी से मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आफ द मैच जाँन्टी रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि narendra modi cup crikcet turnament 3भारतीय जनता किसान मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया व पार्षद प्रकाष राय ने पुरस्कृत किया।

दूसरा क्वाटर फाईनल मैच जय जवान सिनियर व महात्मागांधी वार्ड क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर जय जवान सिनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओव्हर में 86 रन बनाये। जिसके जवाब में महात्मागांधी वार्ड क्रिकेट क्लब ने अत्यंत ही रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओब्हर में मैच को मात्र दो विकेट से अपने नाम कर लिया। जय जवान सिनियर के खिलाड़ियों ने मैच जरूर गवांया लेकिन अपनी धारदार गेंदबाजी व शानदार क्षेत्ररक्षण से सबका दिल जीत लिया। मैच में मैन आँफ दी मैच मोंटी सिंह रहे, जिन्होने बल्ले से नाबाद 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली तथा एक विकेट भी लिया, जिन्हे कार्यक्रम अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वय ललन प्रताप सिंह व अभिमन्यु गुप्ता ने ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया।

तीसरा क्वाटर फाईनल मैच सुदामा मेमोरियल व स्टूडेंड एकेडमी के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सुदामा मेमोरियल की टीम ने 15 ओब्हरों में 111 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब मंे स्टूडेंड एकेडमी की टीम 94 रन ही बना सकी, सुदामा मेमोरियल ने 16 रनों से मैच अपने narendra modi cup crikcet turnament 4नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच नितिन तिर्की रहे, जिन्होने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लेते हुए 20 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली, जिन्हे भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया।

मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, अविनाष भट्टाचार्य, पीयुष त्रिपाठी, निष्चल सिंह, अमित सिन्हा, शैलेष कुमार सिंह, संतोष रावत रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री गोपाल पाण्डेय, शानु कष्यप व संतोष षुक्ला ने की। जबकि स्कोरिंग सौरभ जायसवाल, रोहित तिवारी, अमनदीप ने की।
समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, संजीत सिंह, विषाल गोस्वामी, षंभू सोनी, राकेष गुप्ता, रोचक गुप्ता, आसुतोष सिंह, वेदांत तिवारी, दिब्यांषु केषरी, गोलू यादव, दिग्विजय सिंह, सोलु सिंह, सत्यम सोनी, मनोज सोनी, डाॅक्टर, राहुल गुप्ता सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।