अम्बिकापुर के 20 ग्राम पंचायतों में 2 जून से बनेगें आधार कार्ड..

अम्बिकापुर 30 मई 2014

 

  • फोटो पहचान पत्र, पता, जन्मतिथि प्रमाण एवं संबंध प्रमाण के लिए दस्तावेज निर्धारित

सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने बताया है कि अम्बिकापुर विकासखण्ड के 20 ग्राम पंचायतों में आधार कार्ड बनाने के लिए 2 से 14 जून 2014 तक शिविर लगाये जाएगे। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी एवं दस्तावेज सत्यापनकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अम्बिकापुर के नायब तहसीलदार श्री सुनील कुमार सोनपिपरे (मोबाइल नंबर 99813 01291) एवं खाद्य निरीक्षक श्री संजय ठाकुर ( मोबाईल नंबर 94060 17200) नोडल अधिकारी बनाया गया है।

अम्बिकापुर विकासखण्ड के 20 ग्राम पंचायतों- असोला, कंठी, करजी, कांतिप्रकाशपुर, खैरबार, बंधियाचुवां, खाला, चठिरमा, बड़नीझरिया, डिगमा, परसा, बकालो, भकुरा, भिट्ठीकला, मेण्ड्राकला, मानिकप्रकाशपुर, रनपुरखुर्द, सकालो, सुन्दरपुर, सरगवां, सोहगा एवं हर्राटिकरा में 2 से 14 जून तक आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

आधार पंजीयन शिविर स्थल पर विद्युत व्यवस्था, पेयजल एवं बैठक व्यवस्था जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी। शिविर स्थल पर पंजीयन के लिए फाॅर्म ‘‘टेरा साॅफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड’’ के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आधार पंजीयन के लिए प्रत्येक आवेदक को फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की एक-एक छायाप्रति साथ लाना होगा। मतदाता परिचय पत्र का उपयोग फोटो पहचान पत्र एवं निवास पहचान पत्र, दोनों के लिए किया जा सकता है। सभी राशन कार्डधारी आवेदकों को राशन कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाने कहा गया है।

सत्यापनकर्ता अधिकारी द्वारा शिविर में आवेदकों के पजीयन फार्म में वांछित जानकारी की प्रविष्टि एवं संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण किया जावेगा तथा आवेदक के निवास एवं पहचान को सत्यापित किया जावेगा। प्रत्येक शिविर के लिए संबंधित ग्राम पंचायत में जारी राशनकार्ड के क्रमांक अनुसार राशनकार्ड के मुखिया एवं सदस्यों की सूची सत्यापनकर्ता अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। सत्यापनकर्ता अधिकारी ग्राम पंचायत से प्राप्त सूची में उल्लेखित व्यक्ति के आधार पंजीयन हेतु शिविर में उपस्थित होने पर सत्यापन उपरांत उसका ईपीक क्रमांक काॅलम क्रमांक 5 में दर्ज करेगा एवं आधार पंजीयन उपरांत आवेदक को दी गई आधार पंजीयन पावती क्रमांक काॅलम क्रमांक 4 में दर्ज करेगा। प्रतिदिन शाम को पंजीयन प्रभारी द्वारा सत्यापनकर्ता अधिकारी को उस दिवस में पंजीकृत आवेदकों की सूची आधार पंजीयन पावती क्रमांक सहित उपलब्ध कराई जावेगी, जिससे सत्यापनकर्ता अधिकारी राशनकार्ड सूची में दर्ज प्रविष्टि से मिलान कर यह पुष्टि करेगा कि पंजीयन पावती क्रमांक मे कोई त्रुटि तो नहीं है।

 

आधार पंजीयन पहचान प्रमाण पत्र
आधार पंजीयन हेतु 18 पहचान पत्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें पासपोर्ट, पैन कार्ड, पिता/माता का पासपोर्ट, मतदाता पहचान प्रमाण, ड्राइविंग लायसेंस, सरकारी फोटो पहचान पत्र, नरेगा जाॅब कार्ड, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के फोटो पहचान पत्र, हथियारों के लायसेंस, फोटो वाला बैंक एटीएम कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्य, पेंशन फोटो कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड, डाक संबंधित विभाग द्वारा निर्गम फोटोयुक्त भत्ता का कार्ड, राजपत्रित पदाधिकारी/तहसीलदार द्वारा लेटरपेड पर जारी पहचान पत्र, राज्य द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/अपंगता चिकित्सा प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र।

 
आधार पंजीयन हेतु पता प्रमाण पत्र
पता को प्रमाणित करने के लिए 32 प्रकार के दस्तावेजों का निर्धारण किया गया है। इनमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक, डाकघर खाता स्टेट बैंक, पिता/माता का पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो पहचान पत्र, बिजली बिल (3 माह से पुराना नहीं) पानी का बिल (3 माह से पुराना नहीं) टेलीफोन बिल (3 माह से पुराना नहीं) संपत्ति टैक्स रसीद (3 माह से पुराना नहीं) क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, बीमा पाॅलिसी, बैंक के लेटरहेड पर हस्ताक्षरित फोटो युक्त पत्र, पंजीकृत कंपनी के लेटरहेड पर जारी फोटो एवं हस्ताक्षरयुक्त पत्र, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा लेटरहेड पर जारी फोटो एवं हस्ताक्षर युक्त पत्र, नरेगा जाॅब कार्ड, हथियारों के लाइसेंस, पेंशन कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी कार्ड, किसान पासबुक, सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड, मंत्री/विधायक/राजपत्रित पदाधिकारी/तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया फोटो युक्त पता प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा जारी किया गया पता का प्रमाण पत्र, आयकर मूल्यांकन आदेश, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, पंजीकृत बिक्री/पट्टा/किराया का अनुबंध, डाक संबंधित विभाग द्वारा जारी फोटोयुक्त पता का कार्ड, राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, राज्य द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/ अपंगता चिकित्सा प्रमाण पत्र, गैस कनेक्शन बिल, पति/पत्नि का पासपोर्ट।

 
आधार पंजीयन हेतु जन्मतिथि प्रमाण पत्र
आधार पंजीयन के लिए 4 प्रकार के प्रमाण पत्रों का निर्धारित है। इनमें जन्म प्रमाण, प्राथमिक/माध्यमिक/हाई स्कूल विद्यालय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा लेटरपेड पर जारी किया गया जन्म का प्रमाण पत्र।

 
आधार पंजीयन हेतु संबंध प्रमाण पत्र
संबंधों के निर्धारण के लिए 8 प्रकार के दस्तावेज निर्धारित किए गए है। इनमें आधार पंजीयन के लिए पासपोर्ट, नरेगा जाॅब कार्ड, मेडिकल कार्ड, पेंशन कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड, जन्म पंजीयक नगरपालिका या अन्य अधिसूचित स्थानीय शासन संस्था जैसे विकासखण्ड तहसील, आदि द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, केन्द्रीय/राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया कोई अन्य परिवार पात्रता दस्तावेज, राशनकार्ड।