नरेन्द्र मोदी कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे रविवार को खेले गए तीन मैच

अम्बिकापुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन तीन क्वालीफायर मैच तथा पहला 32 नाक आउट मैच आज 09.02.2014 को खेले गये। पहला मैच सुदामा मेमोरियल व स्टार इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुदामा मेमोरियल की टीम निर्धारित 10 ओव्हरो में 121 रन का बड़ा लक्ष्य दी, जिसके जवाब में स्टार इलेवन की टीम 58 रन ही बना सकी। मुकाबले में सुदाम मेमोरियल 62 रनों से विजयी रहा। मैच के मैन आफ द मैच विनायक शर्मा रहे, जिन्होने अपने

Narendra modi CIRCKET cup
Narendra modi CIRCKET cup

टीम के लिए 42 रन बनाया, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता विद्यानंद मिश्र ने पुरस्कृत किया।

दूसरा मैच स्टुडेंट एकेडमी व जिला अधिवक्ता संघ जुनियर के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टुडेंट एकेडमी की टीम निर्धारित 10 ओव्हरो में 116 रनों का बड़ा लक्ष्य दी, जिसके जवाब में जिला अधिवक्ता संघ जुनियर की टीम 67 रन ही बना सकी। मुकाबले में स्टूडेंट एकेडमी 49 रनों से विजयी रहा। मैच में मैन आँफ दी मैच बबलु रहे, जिन्होने एक विकेट लेते हुए अपनी टीम के लिए बल्ले से भी महत्वपूर्ण 24 रनों का योगदान दिया। जिन्हे कार्यक्रम अतिथि विकास पाण्डेय व शम्भु सोनी ने पुरस्कार दिया।

तीसरा मैच जिला अधिवक्ता संघ सिनियर व बेमिसाल इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें बेमिसाल इलेवन ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 10 ओव्हरो में 130 रन बनाये, जिसके जवाब में जिला अधिवक्ता संघ की टीम 54 रन ही बना सकी। 86 रनों से बेमिसाल इलेवन की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच हेमन्त रहे, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि अखिलेष त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया।
चैथा मैच तथा टूर्नामेंट का पहला नाकआउट 32 मैच ब्लु स्टार इलेवन व झुमरपारा के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी झुमरपारा की टीम महज 42 रन ही बना सकी, जिसके जवाब मंे ब्लु स्टार इलेवन की टीम ने पाचवे ओव्हर में ही बिना विकेट गवाए जीत हासिल की। शानदार प्रदर्षन कर रही ब्लु स्टार प्रतियोगिता में काफी मजबुत नजर आ रही है। मैच के मैन आँफ द मैच वृजेष राय रहे, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता नितिनकांत दत्ता ने पुरस्कृत किया।
narendra modi cup(2) 09.02.14

मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, अविनाष भट्टाचार्य, निष्चल सिंह, संदीप शर्मा, अमरदीप तिर्की, अमित पाण्डेय, रंजीव त्रिपाठी व संतोष रावत रहे।

इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री शानु कष्यप, रोहित तिवारी व विनोद साहु ने की। जबकि स्कोरिंग सौरभ जायसवाल मेंडिस ने की।
समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, संजीत सिंह, शंभु सोनी, गोपाल पाण्डेय, अभिषेक प्रताप सिंहदेव, प्रभाकर सिंह, संजीव वर्मा, मनोज सोनी, मनोज कंसारी, देव वर्मा, दिव्यांषु केषरी, वेदांत तिवारी, रवि पाण्डेय, विकास देव ठाकुर, डाॅक्टर सत्यम सोनी सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।