अम्बिकापुर : दो दिनों तक चली खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन… बास्केटबॉल और बॉलीबाल के खिलाड़ियों को राकेश गुप्ता ने दिया शील्ड और सर्टिफिकेट

अम्बिकापुर। शहर के गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउण्ड मे दो दिनो से चल रही, विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन आज हो गया। 22 और 23 मार्च को आयोजित इस प्रतियोगिता मे बास्केटबॉल और वॉलीबाल की प्रतियोगिताए हुई। युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन मे आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजक नेहरू युवा केंद्र था। इस आयोजन का संयोजक बास्केटबॉल संघ रहा। जबकि फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य एंव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता और श्री अख्तर मौजूद रहे।

img 20210323 wa00818855890029069680674
img 20210323 wa00845438632940097228155 1

दो दिनो तक चली बास्केटबॉल प्रतियोगिता मे अम्बिकापुर विकासखण्ड के बालक वर्ग मे 6 टीम और बालिका वर्ग मे 4 टीमों ने हिस्सा लिया। इसी तरह बॉलीबाल मे बालक वर्ग की पांच टीमो ने हिस्सा लिया था। इन दोनो खेलों के लीग मैच सोमवार को खेले गए। जबकि फाइनल मैच मंगलवार को शाम 4 बजे से बास्केटबॉल और वॉलीबाल मैदान मे खेले गए। फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता और नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक हिमांशु गुप्ता द्वारा शील्ड और सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

img 20210323 wa00784035268823219007565 1

आयोजन के दौरान बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश प्रताप सिंह, नेशनल रेफरी आनंद धर दीवान, नेशनल कोच मरियम एडरी, शोभित गुप्ता, विवेक पाण्डेय, कमल निकुंज ने अहम भूमिका रही।

img 20210323 wa00833276457820182874454 1