उफनते नाले में बहा बाइक सवार युवक… रात के 10 बजे रस्सी के सहारे निकाला गया बाइक..

क्रांति रावत, उदयपुर। ग्राम परोगिया निवासी ज्योत सिंह किसी काम से ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर आया था। देर शाम घर वापस जाने के दौरान ग्राम बासेन में भारी बारिश के बाद उफ़नते हुए नाला में वह अपनी बाइक को पार करने की कोशिश करने लगा। पानी का बहाव तेज होने से वाहन पर से नियंत्रण हटा और बाइक के साथ युवक पानी में बहने लगा। कुछ देर बाद तैर कर युवक बाहर आ गया। परंतु युवक का बाइक बह गया।

बासेन के रपटा नाला में लगभग 04 घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा। इस दौरान ग्राम घाटबर्रा, खोटखोररी, परसा, बासेन, जरहाडाँड़, पेंडरखी के सैकड़ों लोग फंसे हुए थे। इन लोगों को ग्राम के सरपंच श्रीपाल पोर्ते एवं गांव के निवासी शिव प्रसाद कुसरो तथा अन्य ग्रामीणों ने लोगों को जंगल के रास्ते से बांस बहरा, तेंदूनाखा से पेंडरखी रोड में भेजा। रात दस बजे गांव के लोगों के साथ सरपंच के सहयोग से पुलिया के गड्ढे में पड़े बाइक को रस्सा से बांधकर निकाला गया।

बाइक बहने की सूचना पर युवक का पिता बुधराम परोगिया से बासेन आकर अपने पुत्र को घर ले गया। युवक सुरक्षित है।