OMG…आखिर हो ही गई एक और मौत….बेलगाम भारी वाहनों का आतंक…कब तक?…

Oसूरजपुर ( आयुष जायसवाल ) – बेलगाम कोल वाहनों का ख़ौफ़ निरन्तर जारी है…आज प्रशासन के अनदेखी में एक और मौत हो गई …लेकिन इस मसले पर कार्यवाही कब तक…? यह सवाल है करंजी चौकी के क्षेत्र वासियो का..जो सालो से है और ना जाने कब तक रहेगा…

जानकारी के अनुसार महान 2 से करंजी कोल साइडिंग के बीच हो कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए चल रहे भारी कोल वाहन में एक युवक के टकराने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई…ज्ञात हो की रविवार रात लगभग 9 बजे दतिमा मोड़ के पास राई जंगल के समीप एक भारी वाहन क्रमाक CG15 AC 4421..रोड के किनारे बेतरतीब खड़ी थी..इसी बीच लटोरी से दतिमा की ओर आ रहे बाइक CG15 DG 2859 चालक ने अँधेरे में पीछे से टक्कर मार दी …भयंकर टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई…चेहरा पहचान नही आने के कारण उक्त युवक के पर्स में उसका आधार कार्ड मिला जिसकी मदद से युवक कि शिनाख्त ग्राम बसदेई निवासी विशाल सिंह आत्मज सत्यनाराण उम्र 24 साल हुआ.. और उसी के आधार पर मौके पर तत्काल पहुची करंजी पुलिस ने उसके घर वालो को सूचित कर दिया ..और मौके से कोयला लोड ट्राला वाहन को अपने कब्जे में ले लिया..इसके साथ ही युवक के शव को भी बिश्रामपुर चिकित्सालय भेज कर पीएम उपरांत परिजनों को सौप दिया गया..

शव पड़ा रहा और दौड़ती रही बेलगाम वाहन ..

दुर्घटना के बाद मौके से शव उठ भी नही पाया था …और बगल से इन भारी वाहनों का बेलगाम गति से आवागमन शुरू था….तो आप इन वाहनों के स्थिति का अंदाजा लगा सकते है ..

इन भारी वाहनों पर क्यू नही होती कार्यवाही ..

समाचार के माध्यम से कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर अवगत कराया गया …लेकिन प्रशासन ने इस ओर तनिक भी कार्यवाही करना उचित नही समझा…जिस वजह से आये दिन लोग काल के गाल में समा रहे है .. यही नही रिहायशी ईलाके से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर स्कूल के समय मे नो एंट्री लगाने की मांग भी अब उठने लगी है..

अधिक ट्रिप के चक्कर में बेलगाम गति …

जानकारी के अनुसार इन वाहनों के चालको को अधिक ट्रिप के एवज में बोनस दिया जाता है …और यही वजह है कि ड्राइवर बेख़ौफ़ इन वाहनों को दौड़ा रहे है …

रात के अंधेरे में कही भी बेतरतीब खड़ी कर देते है वाहन … – वही इन बेख़ौफ़ वाहनों को रात के अँधरे में कही भी बेतरतीब खड़ा कर दिया जाता है….धोख़े से कईयों की जान जा चुकी है महीने भर पहले लटोरी चौकी में पद्स्थ एक सिपाही की भी इसी प्रकार मौत हुई थी…