Chhattisgarh News: मंत्री रविंद्र चौबे का विधानसभा क्षेत्र “साजा”.. यहां मधुमक्खी के छत्ते ने बढ़ाई चिंता

Bemetara News: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर साजा विश्राम गृह को करोड़ों रुपए खर्च कर एल तरफ शिद्दत से स्वागत की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है, लेकिन विश्रामगृह के अंदर पेड़ में स्थित मधुमक्खी के छत्ते ने चिंता बढ़ा दी है। लाख जतन के बावजूद मधुमक्खी का खतरा बना हुआ है। गौरतलब हैं कि भेंट मुलाकात के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश में दौरा करके आम लोगों से मुलाकात का दौर चल रहा है और रात्रि विश्राम भी क्षेत्र में कर रहे हैं।

इसी तारतम्य बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा जो कि छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री रविंद्र चौबे का क्षेत्र है, और इसी सप्ताह में आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिस विश्राम गृह में रात्रि विश्राम निर्धारित किया गया है और तैयारी की गई है। वहां विश्राम की के अंदर विशालकाय वृक्ष में मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते हैं। जिसे हटाने के लिए विभाग द्वारा कई बार कोशिश की गई है, लेकिन मधुमक्खी का छत्ता अभी भी बरकरार है। ऐसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।