पंचायत प्रतिनिधियों और नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के सम्मेलन में मंत्री ने अधिकारियों को दी नसीहत…अब चुनाव खत्म, करना होगा काम, लापरवाही पर होगी बड़ी कार्रवाई!

अम्बिकापुर। बतौली क्षेत्र के शांतिपारा स्थित नवोदय विद्यालय परिसर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और जनपद सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौली के 42 पंचायतों के सरपंच, 606 पंच और 12 जनपद सदस्य उपस्थित हुए। अमरजीत भगत ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि साल भर चुनाव में बीता है। अब आम जनता के लिए काम करने का समय आ गया है। विभागीय अधिकारी सचेत हो जाएं, लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई होगी। मैं हर कार्यालय में अपने प्रतिनिधि निरीक्षण के लिए नियुक्त करूंगा।

खाद्य मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और बेहतर काम कर दिखाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह मुकाम हर किसी को नसीब नहीं होता। इसलिए बिना अवसर गवाएं आम जनता के लिए काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जीत हासिल करने के बाद समय काटते हैं। कौन मेरा विरोधी था, कौन मेरे साथ रहा, इन सब बातों में उलझे रहते हैं और इस तरह पाँच वर्ष कैसे बीत जाता है पता नहीं चलता। इसलिए सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि विवाद समाप्त करें और काम पर लग जाए। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे लोग पसंद है जो लगातार काम करते हैं। उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए साफ कहा कि जब भी आप मेरे पास आएं, कुछ लिखकर अवश्य लाएं। खाली हाथ न आएं। आपके क्षेत्र में अस्पताल, बिजली, पानी, नाली जो भी समस्या हो लिखकर लाएं, तभी हमें समस्याओं के बारे में जानकारी मिल पाएगी और उनका निराकरण होगा और तभी विकास के लक्ष्य हासिल किए जा सकेंगे। इसलिए जो जीता और जो हारा सभी मेरे हैं सभी को मैं एक साथ मिलकर विकास परक कार्य करने हेतु आमंत्रित करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि साल भर का समय विभिन्न चुनाव में बीत गया। अब कार्य करने का समय आ गया है। सभी अधिकारी, कर्मचारी कांग्रेस का घोषणा पत्र सामने रखें और बिंदुवार सभी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य करें। प्रशासनिक अधिकारी जितना अच्छा काम करेंगे सरकार की छवि उतनी अच्छी बनेगी। उन्होंने कहा कि मैं अब बारीकी से नजर रखूंगा। हर कार्यालय में अपने प्रतिनिधि नियुक्त करूंगा। सड़क, पानी, बिजली इन सब क्षेत्रो में कितना कार्य हुआ है, लगातार निरीक्षण किया जाएगा। शिकायत मिलने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य मंत्री ने कहा कि पहले कि सरकार और अब की सरकार में कार्यप्रणाली के आधार पर फर्क दिखना चाहिए। अधिकारी कर्मचारी अपने लिए लक्ष्य तय करें और उसी आधार पर कार्य करें। महत्वाकांक्षी नरवा, गरुआ, घुरुआ और बाड़ी योजना के तहत कितना काम हुआ, कितने लाभान्वित हुए, इसकी समीक्षा की जाएगी। अंत में उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को एक बार फिर शुभकामनाएं दी और कहा कि सबको साथ लेकर चलें ,अच्छा काम करें। जीत हार की चर्चा से अब बाहर आए।
कार्यक्रम को बतौली जनपद क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सुगिया मिंज और उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भी संबोधित किया। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उन्हें निर्विरोध तरीके से चयनित कर उपाध्यक्ष का पद दिया गया है वे ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

बतौली में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन के अवसर पर अध्यक्ष सुगिया मिंज ,उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के साथ अन्य जनपद सदस्य जयप्रकाश तिग्गा, लीलावती पैकरा, विवेकानंद कश्यप, देवप्रिय सिंह, वीरेंद्र पैकरा, इंजीनियर सुशीला भगत, मुनेश्वरी पैकरा, दीपेश पैकरा, लक्ष्मनिया पैकरा और मनमतिया एक्का के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता कैलाश गुप्ता, नीलय त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता, अलय त्रिपाठी,अजीत गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजकुमार सोनी, विकास गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, नवीन गुप्ता, गणेश सोनी, विशाल गुप्ता, नंद किशोर गर्ग, अमित गुप्ता, अनिल सोनी ,प्रिंस अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, कृष्णनाथ सिंह, भागीरथ यादव व जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता, रमेश सिंह एडीपीओ, रवि शंकर पांडेय, महिला बाल विकास अधिकारी पीआर एकका, प्रभारी तहसीलदार देवेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, उद्यान अधीक्षक जय सिंह मरावी, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जोश किरियन, बीएमओ संतोष पैकरा व बालक माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य सीआर मिरी उपस्थित रहे।

दृष्टि बाधित बच्चों को दिए स्मार्टफोन

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन के अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा योजना अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण किया। जिनमे पूनम देवांगन, निशा तिग्गा ,प्रीति बाई, रंजीता तिग्गा, बसंती तिग्गा, सविता पैकरा और सुशांति टोप्पो के नाम शामिल है।