ट्रक को बाइक की तरह चलाना पड़ा महंगा. लेकिन.? मामला कुछ और ही था.?

सूरजपुर. पूरे देश मे लागू हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमो को तोड़ने पर सरकार ने जुर्माना बढ़ा दी है. जिसके बाद भी कुछ लोगो को इससे कोई असर नही हो रहा है एक तरफ जहां ये लोग अपनी जान को दाव पे लगा रहे है वही दूसरी तरफ सड़क पर चलते लोगो की भी जान पर बनी है. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर का सामने आया है.

जिले के यातायात पुलिस ने अपने रूटिन चेकिंग के दौरान 30 अगस्त को सूरजपुर के माताकर्ता चौक के पास ट्रक क्रमांक CG15-AC-3428 के चालक को सड़क पर आडा-तिरछा वाहन चलाते पाया. जिसे रोकने पर वाहन चालक ग्राम परसापारा थाना सूरजपुर निवासी 31 वर्षीय हीरालाल राजवाड़े पिता सुखदेव राजवाड़े शराब के नशे में धुत था. और उसके पास डाईविंग लायसेंस भी नहीं पाया गया. जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने वाहन जप्त कर चालक के खिलाफ धारा 185, 3/181 एमव्ही एक्ट का मामला दर्ज करते हुए मामला जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया.